Shaan to kardi hamne watan ke naam par,Kurbaaniyo se pai hai hamne aazaadi,Hamara watan to laakho main ek hai,Aan bhi kardi hamne watan ke naam par
This page is made for the freedom fighters who wants to live in freedom but die for FREEDOM.
Friday, 30 November 2012
sab kuch kar diya watan ke naam par
Wednesday, 28 November 2012
The New Super Power
With the Brahmos and T-50 FGFA, Indian defence will be able to hold on against any force in the world. By 2025, India’s Arjun MBT platform will be stable. The LCA will be in a position to bulk up the IAF.
Indian shipyards will start delivering aircraft carriers. Agni missile family will make for a formidable missile array that can attack targets 5000 miles away.
Most importantly, this military parity will be achieved at a cost that India can sustain – and only India can manage.Following India, Russia has taken some baby-steps in initiating defence ties with Israel and France. Based on an expanding defence trade with India, by 2025 France and Israel may join the Indo-Russian defence alliance.
This will further deepen the technology base – and drive down costs, to levels that Indians apart, no one even imagines.
Told me the answer of this WHY????
Heart warming to see the out pour of support for Capt. Saurabh Kalia.
However we would like to question why was the government and media silent for 13 long years??? Why did the father of Late Capt Kalia have to knock the doors of Supreme Court for the nation to wake up????
Why is over whelming support only when such action is taking? Why does the demand for justice for our martyred soldiers capture public imagination only when Supreme Court is approached???
Why do news channels and leadership forums host the architect of the Kargil War General Musharraf on their platforms???Why are we allowing Pakistan cricket team on our soil for a bilateral tournament? It is not an international tournament...there are no compulsions...Why are not standing up for our heroes sacrifices????????????????
Why cant the government and people of the country pay homage and respect to their heroes ?????
Sunday, 25 November 2012
Kyun mera bharat badal gaya
Kuchh haath se uske fisal gaya
wah palak jhapak kar nikal gaya
Fir laash bichh gayi lakhon ki
sab palak jhapak kar badal gaya
Jab rishte raakh mein badal gaye
insaanon ka dil dahal gaya
Main poochh poochh kar haar gaya
kyun mera bhaarat badal gaya....
Saturday, 24 November 2012
वंदे मातरम्
कभी ठंड में ठिठुर के देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना ।
कभी दिल को पत्थर करके देख लेना,
कभी अपने जज्बातों को मार के देख लेना,
कैसे याद करते है मुझे मेरे अपने,
कभी अपनों से दूर रहकर देख लेना ।
कभी वतन के लिए सोच के देख लेना,
कभी माँ के चरण चूम के देख लेना,
कितना मज़ा आता है मरने में यारो.....
कभी मुल्क के लिए मरके देख लेना ।
कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो.....
मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना ।
♥♥♥♥♥♥♥
वंदे मातरम् ।
Wednesday, 21 November 2012
penalty death(Ajmal kasab is hanged till death)
You all already have got the News of Terrorist Ajmal Amir Kasab's Execution...Finaly the day came when the nation got Justice...Meanwhile a rememberance and Salute to all those HerosMaj.Sandeep Unnikrishnan , Tukarama Omble(the hero who caught Kasab!) , Hemant Karkare and the other Super-Heros.
Friday, 16 November 2012
Soldier's Final Inspection in Heaven by the Lord!
Soldier's Final Inspection in Heaven by the
Lord!
The Soldier stood and faced God,
Which must always come to pass.
He hoped his shoes were shining,
The Soldier stood and faced God,
Which must always come to pass.
He hoped his shoes were shining,
Just as brightly as
his brass.
‘Step forward now, Soldier,
How shall I deal with you?
Have you always turned the other cheek?
To My Church have you been true?
The soldier squared his shoulders and said,
’No, Lord, I guess I ain’t.
Because those of us who carry guns,
Can’t always be a saint.
I’ve had to work most Sundays,
And at times my talk was tough.
And sometimes I’ve been violent,
Because the world is awfully rough.
But, I never took a penny,
That wasn’t mine to keep…
Though I worked a lot of overtime,
When the bills got just too steep.
And I never passed a cry for help,
Though at times I shook with fear..
And sometimes, God, forgive me,
I’ve wept unmanly tears.
I know I don’t deserve a place,
Among the people here.
They never wanted me around,
Except to calm their fears
If you’ve a place for me here, Lord,
It needn’t be so grand.
I never expected or had too much,
But if you don’t, I’ll understand.
There was a silence all around the throne,
Where the saints had often trod.
As the Soldier waited quietly,
For the judgment of his God.
‘Step forward now, you Soldier,
You’ve borne your burdens well.
Walk peacefully on Heaven’s streets,
You’ve done your time in Hell.’
‘Step forward now, Soldier,
How shall I deal with you?
Have you always turned the other cheek?
To My Church have you been true?
The soldier squared his shoulders and said,
’No, Lord, I guess I ain’t.
Because those of us who carry guns,
Can’t always be a saint.
I’ve had to work most Sundays,
And at times my talk was tough.
And sometimes I’ve been violent,
Because the world is awfully rough.
But, I never took a penny,
That wasn’t mine to keep…
Though I worked a lot of overtime,
When the bills got just too steep.
And I never passed a cry for help,
Though at times I shook with fear..
And sometimes, God, forgive me,
I’ve wept unmanly tears.
I know I don’t deserve a place,
Among the people here.
They never wanted me around,
Except to calm their fears
If you’ve a place for me here, Lord,
It needn’t be so grand.
I never expected or had too much,
But if you don’t, I’ll understand.
There was a silence all around the throne,
Where the saints had often trod.
As the Soldier waited quietly,
For the judgment of his God.
‘Step forward now, you Soldier,
You’ve borne your burdens well.
Walk peacefully on Heaven’s streets,
You’ve done your time in Hell.’
Wednesday, 14 November 2012
Aazadi di kavita (A small poem on freedom)
वह खून कहो किस मतलब का जिसमे उबाल का नाम नहीं,
वह खून कहो किस मतलब का आ सके देश के काम नहीं.
वह खून कहो किस मतलब का जिसमे जीवन ना रवानी हैं,
जो परवश होकर बहता हैं वह खून नहीं हैं पानी हैं.
उस दिन दुनिया ने सही सही खून की कीमत पहचानी थी,
जिस दिन सुभाष ने बर्मा में मांगी उनसे कुर्बानी थी.
बोले स्वतंत्रता की खातिर बलिदान तुम्हे करना होगा,
तुम बहुत जी चुके हो जग में लेकिन आगे मरना होगा.
आज़ादी के चरणों में जो जयमाल चढ़ाई जायेगी,
वह सुनो तुम्हारे शीशों के फूलों से गूँथी जायेगी.
आज़ादी का संग्राम कही पैसे पर खेला जाता हैं ,
यह शीश काटने का सौदा नंगे सर झेला जाता हैं.
आज़ादी का इतिहास कही काली स्याही लिख पाती हैं ?
इसको लिखने के लिए खून की नदी बहाई जाती हैं.
यह कहते कहते वक्ता की आँखों में लहू उतर आया
,मुख रक्त वर्ण हो दमक उठा दमकी उनकी रक्तिम काया.
आजानुबाहू ऊँची करके वो बोले ” रक्त मुझे देना “
इसके बदले में भारत की आज़ादी तुम मुझसे लेना.
हो गयी सभा में उथल-पुथल सीने में दिल ना समाते थे,
स्वर इन्कलाब के नारों के कोसों तक छाये जाते थे.
हम देंगे-देंगे खून शब्द बस यही सुनाई देते थे,
रण में जाने को युवक खड़े तैयार दिखाई देते थे.
बोले सुभाष ऐसे नहीं बातों से मतलब सरता हैं,
लो यह कागज़ हैं कौन यहाँ आकर हस्ताक्षर करता हैं.
इसको भरने वाले जन को सर्वस्व समर्पण करना हैं,
अपना तन-मन -धन जीवन माता को अर्पण करना हैं.
पर यह साधारण पत्र नहीं आज़ादी का परवाना हैं,
इसपर तुमको अपने तन का कुछ उज्ज्वल रक्त गिराना हैं.
वह आगे आये जिसके तन में भारतीय खून बहता हो,
वह आगे आये जो अपने को हिंदुस्तानी कहता हो.
वह आगे आये जो इसपर खूनी हस्ताक्षर देता हो ,
मैं कफ़न बढ़ाता हूँ आये, जो हसकर इसको लेता हो.
सारी जनता हुंकार उठी हम आते हैं हम आते हैं,
माता के चरणों में यह लो हम अपना रक्त चढाते हैं.
साहस से बढे युवक उस दिन,देखा बढ़ते ही आते थे,
चाक़ू-छुरी कटियारों से वो अपना रक्त गिराते थे.
फिर उसी रक्त स्याही में वो अपनी कलम डुबाते थे,
आज़ादी के परवाने पर वो हस्ताक्षर करते जाते थे.
उस दिन तारों ने देखा हिंदुस्तानी इतिहास नया,
जब लिखा महा रणवीरों ने खून से अपना इतिहास नया.
Tuesday, 13 November 2012
Wednesday, 7 November 2012
A lady Soldier(Indian)
You can tell her by the twinkle in her eye,
At parades when the flag marches by.
She served our country and she served it very well
Some have even served a tour or two in Hell.
She suffered hardship and never ceased to care.
It gave us strength just to know that she was there.
.
She was a leader, you could tell by the rank she wore,
.
But she became the invisible soldier after the war.
.
Now, it is finally time to right a wrong.
.
Honor our sister soldier; hear her song.
.
It's very clear that she's a patriot to the core.
.
Don't let her be the invisible soldier anymore.
Jai Hind
A Soldier Poem
If I die in war zone,
.
Box me up and send me home.
.
Put my medals on my chest,
.
Tell my mum I did my best.
.
Tell my dad not to bow , He won't get tension from me now.
.
Tell my brother to study perfectly , Keys of my bike will be his permanently.
.
Tell my sister not to be upset , Her bro will not raise after the sunset.
.
And tell my love not to cry ,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Cause I'm a soldier, born to die..!!
A Soldier Poem
TO desh aage kaise badhe
....
.
जब नहाने के बाद deo
लगाना जरुरी और
भगवान के सामने सर
झुकना boringलगे
तो देश आगे कैसे बढे
.
.
.
.
जब dirty picture को नैशनल
अवार्ड मिले और
पान सिंह तोमर फ्लॉपरहे
तो देश आगे कैसे बढे
.
.
.
.
जब राजेश खन्ना के मृत्यु पर
मीडिया विधवा अलाप करे
और
क्रांतिकारियों के शहादत दिवस
परएक दीपक भी न जले
तो देश आगे कैसे बढे
.
.
.
.
जब देश का युवा malls में जेबकटवाए
और
बाहर ठेले पे मोलभावकरे
तो देश आगे कैसे बढे
.
.
.
.
जब युवाओं को हिंदी बोलने में घीनऔर
देश
का प्रधानमन्त्री अंग्रेजीको सर्वश्रेष्ठ
भाषा कहे
तो देश आगे कैसे बढे
.
.
.
.
गर्लफ्रेंड के लिए कविताएं
लिखनेवाला युवा
अगर देश की स्थिति पे मौन रहे
तो देश आगे कैसे बढे
.
.
.
.
अनगिनत ग्रंथो के बाद भी अगर
हिंदू चरित्र पतन करे
तो देश आगे कैसे बढे
.
.
.
.
धर्म निरपेक्षता के नाम पर
किसी को ठगा जाए और
हम शांत रहे
तो देश आगे कैसे बढे
.
.
.
.
इन लाइनों को पढकर कुछ एहसास
हो और
फिर भी युवा कुछ न करे
तो देश आगे कैसे बढे????
Tuesday, 6 November 2012
A small poem
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।
एक से करता नहीं क्यों दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफिल में है ।
रहबरे-राहे-मोहब्बत रह न जाना राह में
लज्जते-सेहरा-नवर्दी दूरि-ए मंजिल में है ।
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।
एक से करता नहीं क्यों दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफिल में है ।
रहबरे-राहे-मोहब्बत रह न जाना राह में
लज्जते-सेहरा-नवर्दी दूरि-ए मंजिल में है ।
यूँ खड़ा मकतल में कातिल कह रहा है बार-बार
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है?
ऐ शहीदे-मुल्को-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार
अब तेरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफिल में है ।
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमाँ,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है ।
खींच कर लाई है सबको कत्ल होने की उम्मींद,
आशिकों का आज जमघट कूंच-ए-कातिल में है ।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।
है लिये हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधर
और हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधर
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
हाथ जिनमें हो जुनून कटते नहीं तलवार से
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से
और भडकेगा जो शोला-सा हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
हम तो निकले ही थे घर से बांधकर सर पे कफ़न
जाँ हथेली पर लिये लो बढ चले हैं ये कदम
जिंदगी तो अपनी मेहमाँ मौत की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब
होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है?
ऐ शहीदे-मुल्को-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार
अब तेरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफिल में है ।
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमाँ,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है ।
खींच कर लाई है सबको कत्ल होने की उम्मींद,
आशिकों का आज जमघट कूंच-ए-कातिल में है ।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।
है लिये हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधर
और हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधर
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
हाथ जिनमें हो जुनून कटते नहीं तलवार से
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से
और भडकेगा जो शोला-सा हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
हम तो निकले ही थे घर से बांधकर सर पे कफ़न
जाँ हथेली पर लिये लो बढ चले हैं ये कदम
जिंदगी तो अपनी मेहमाँ मौत की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब
होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
Terrorism
If Kasab dies of Dengue,
.
.
.
.
.
.
I will switch off all my ALLOUT's fora week as a token of respect toMosquitos !
Because I hate the terrorism and the terrorists.
Subscribe to:
Posts (Atom)